थानेसर: हरिनगर कुरुक्षेत्र में निर्माणाधीन मकान से चोरी करते हुए दो आरोपी गिरफ्तार, ₹30 हजार नगदी व 2 कटर बरामद
पुलिस को दी अपनी शिकायत में देवेन्द्र कुमार वासी रामपुरा ने बताया कि उसमें हरिनगर कुरुक्षेत्र में निमार्णाधीन मकान से बिजली की तारें व टाईल पत्थर मिस्त्री का सामान 4 हैण्ड कटर व 1 ग्रेंडर व एक बडा हथोडा चोरी करके ले गया। जांच बाद में कुरुक्षेत्र CIA2 को सौंप दी गई। टीम ने आरोपी सिकंदर व पम्मी कुमार वासीयान डेहा बस्ती थानेसर को काबू कर लिया है।