नरसिंहगढ़: नरसिंहगढ़: थावरिया इलाके में नलों से आ रहा गंदा पानी, निवासियों ने सीएमओ से की शिकायत
इंदौर जल त्रासदि के बाद भी प्रशासन बेखबर है नरसिंहगढ़ के वार्ड एक सांवरिया इलाके के में लोगों के घर में गंदा पानी आ रहा है ।जिसकी सीएमओ से शिकायत की गई है तेजकरण शर्मा ने शुक्रवार को सुबह 10:00 बजे बताया कि कई दिनों से गंदे पानी की शिकायत मिलने पर सीएमओ से बताई गई है जो पीने और नहाने योग्य पानी नहीं है।