पानीपत: आर्य समाज हुडा, पानीपत का द्विवार्षिक चुनाव: आर्य सुरेश मलिक सर्वसम्मति से फिर बने प्रधान
सोमवार सुबह 11 बजे आर्यसमाज के पुरोहित मनुदेव जी द्वारा सम्पन्न साप्ताहिक यज्ञ के पश्चात आर्य समाज हुड्डा सेक्टर 12 का पुरुष प्रधान व महिला प्रधाना का चुनाव सर्वसम्मति से चुनाव अधिकारी श्री कुलदीप कादयान व रतन कुमार शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें प्रधान सुरेश आर्य मालिक और प्रधाना श्रीमती प्रीति त्यागी चुने गए है।