कुनकुरी: कुनकुरी नपं के वार्ड नंबर 11 में सौंदर्यीकरण का सूचनाबोर्ड न होने से वार्डवासी हैरान, भ्रष्टाचार की आशंका
कुनकुरी नगरपंचायत के वार्ड नंबर ग्यारह में महिला बाल विकास विभाग के कार्यालय के ठीक ऊपर, यह मनोरंजन पार्क के जैसा एक निर्माण कार्य दिख रहा है।इस निर्माण स्थल पर कहीं कोई सूचना बोर्ड नहीं है,जिससे आम नागरिक की बात तो छोड़िए, इस वार्ड का निवासी भी नहीं जान पा रहा है कि यह किस योजना से,कितने लाख से और किसके लिए,कौन बनाकर चला गया?