ओबरा: थाना चोपन की साइबर टीम ने ठगी की राशि ₹50,331 पीड़ितों को वापस कराई
थाना जुगैल क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भटिहटा पोस्ट खरहरा निवासी विजय बहादुर पुत्र मंगल द्वारा अवगत कराया गया कि अज्ञात व्यक्तियों ने उनके बैंक के खाते से ₹33,000 की धनराशि बिना उनकी जानकारी के ठगी कर ली। इसी प्रकार थाना चोपन क्षेत्र के शलिल चौरसिया के खाते से ₹1,408 तथा श्याम बिहारी के खाते से ₹25,000 की धनराशि अज्ञात व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर हो गई।