आसफपुर क्षेत्र के दबथरा और निजामुद्दीनपुर शाह गांव में शुक्रवार को 1 बजे करीब हिंदुस्तान युनिलीवर फाऊंडेशन एवं सुविधा संस्था द्वारा संचालित जल संवर्धन परियोजना प्रवाह के अंतर्गत विश्व मृदा दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें निजामुद्दीनपुर शाह गांव के प्रीतम राय इंटर कॉलेज में बच्चों को मृदा दिवस की महत्वता समझाई गई।