गुड़ामालानी: गुड़ामालानी क्षेत्र के दौरे पर रहे राज्य मंत्री बिश्नोई ने कई कार्यक्रमों में भाग लिया, आम जनता की समस्याएं सुनीं
बाड़मेर के गुड़ामालानी से विधायक एवं राजस्थान सरकार में राज्य मंत्री के के बिश्नोई बुधवार को अपने क्षेत्र के दौरे पर रहे। उन्होंने कई कार्यक्रम में भाग लिया उसके बाद गुड़ामालानी मुख्यालय पर आम जनता की समस्या सुनने के लिए जनता दरबार लगाया। जिसके माध्यम से कई क्षेत्र की जनता की समस्या सुनी एवं अधिकारियों को निर्देश देकर समाधान करवाया।