अवैध खनन के विरुद्ध पुलिस थाना पारसोला की कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर व रेत से भरी हुई ट्राली को डिटेन किया। प्रतापगढ़ जिला कप्तान के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक नानालाल सालवी के मार्गदर्शन में व थानाधिकारी पारसोला राकेश कटारा मय पुलिस जाब्ता द्वारा सर्कल गश्त के दौरान बिना नंबरी सोनालिका ट्रैक्टर पीछे ट्रॉली वाहन चालक रामलाल पिता कजोड़िया को डिटेन किया।