निघासन: निघासन–ढखेरवा रोड पर नशे में धुत युवक ने बगौड़ी के ग्रामीण पर किया जानलेवा हमला, ग्रामीण गंभीर रूप से घायल
लखीमपुर खीरी जिले के निघासन–ढखेरवा रोड स्थित गोपाल जी लान के पास शुक्रवार को एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। नशे की हालत में एक युवक ने गन्ना काटने वाली बगौड़ी से एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।