आगर: बड़ा गवलीपुरा छात्रावास के पास बाइक तेज़ चलाने पर 21 वर्षीय युवक से मारपीट
आगर के बड़ा गवलीपूरा प्री मेट्रिक छात्रावास के पास मंगलवार रात 9 बजे तेज बाइक निकले की बात को लेकर फरियादी गोविंद पिता बगदूराम के साथ आरोपी रामप्रसाद ने गली गलौज करते हुए मारपीट की आगर पुलिस ने बुधवार शाम 5 बजे प्रकरण दर्ज कर मामला विवेचना में लिया है।