रामगढ़: झामुमो नेता छोटे लाल मंडल ने फुटबॉल खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए बुट, जर्सी आदि का वितरण किया
Ramgarh, Dumka | Nov 7, 2025 रामगढ़/ दोला मोड़ में शुक्रवार 2,00 पीएम को फुटबॉल खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने तथा उसके होंसले को बुलंद रखने को लेकर झामुमो नेता सह समाजीक कार्यकर्ता छोटे लाल मंडल ने फुटबॉल खिलाड़ियों के बीच जर्सी,बुट, फुटबॉल आदि का वितरण किया गया। जर्सी बुट फुटबॉल आदि पाकर फुटबॉल खिलाड़ियों में काफी खुशी देखी गई।मौके पर प्रेमचंद मंडल ,कमलु गृही,निरज मंडल आदि मौजूद थे।