मानिकपुर के इंद्रानगर में मंगलवार दोपहर 2बजे,अपनी मोटर की मरम्मत करवाकर13सौ की जगह महज 700 रुपये देरहे ग्राहक बच्चा सोनकर नि0इन्द्रनगर की मोटर मकैनिक लखन कहार से पैसों के लेनदेन को लेकर नोकझोक हो गई,विवाद इतना बढ़ा नौबत मारपीट तक आ गई,पीड़ित दुकानदार की PRB112 के शिकायत के बाद मौक पहुची पुलिस ने आरोपी बच्चा पर धारा 170,126,135 BNSS की विधिक कार्रवाई की है।