केिशनपुर: किशनपुर में मारपीट छुड़ाने गए व्यक्ति पर हमला, लाठी-डंडों से की पिटाई
किशनपुर उत्तर पंचायत के वार्ड नंबर 2 में रविवार की शाम 4 बजे एक मारपीट की घटना में बीच-बचाव करने पहुंचे मो. कासिम खान गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें लाठी-डंडों से पीटा गया है ऐसा उन्होंने बताया है। मिली जानकारी के अनुसार, मो. हिफजुर्रहमान, मो. इबादुरहमान, नाजिम, मौजिम और मास्टर हामिद अली सहित तीन-चार अन्य लोगों ने मो. कासिम खान पर हमला किया। यह घटना किशनपुर