सिसई: रेफरल अस्पताल सिसई में 70 टीबी मरीजों के बीच पोषण कीट का वितरण किया गया
Sisai, Gumla | Oct 16, 2025 रेफरल अस्पताल सिसई को सिसई टी यू में गुमला उपायुक्त के आदेशानुसार एवं यक्ष्मा पदाधिकारी गुमला के निर्देशानुसार सिसई के 70 उपचारित टीबी मरीजों के बीच पोषण कीट का वितरण किया गया। डॉ ललिता कुमारी मिंज के द्वारा टी बी मुक्त पंचायत के इंडीकेटर की जानकारी दिया गया। उन्होंने वर्तमान में सिसई के संभावित टीबी फ्री पंचायत हेतु मेहनत करने की आवश्यकता पर बल दिया। टीबी