महवा: वैदेही मंदिर पर प्रसादी वितरित की गई, हजारों लोगों ने ली प्रसादी
Mahwa, Dausa | Nov 4, 2025 यहां वैदेही मंदिर पर कढ़ी बाजरे की प्रसादी वितरित की गई।जिसे लेने के लिए हजारों महिला पुरुष भक्त मंदिर पहुंचे। मंगलवार शाम 5:00 बजे विष्णु शर्मा ने बताया कि प्रसादी को लेकर मंदिर में सजीव झांकी सजाई गई।इस दौरान मंदिर में दिनभर सत्संग चलता रहा। जिसे सुनने के लिए बड़ी संख्या में कस्बे वासी मौजूद रहे और अनेक पार्टियों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी।