बल्लबगढ़: फरीदाबाद सेक्टर 64: पहले भाई बना, फिर महिला को लेकर फरार
फरीदाबाद सेक्टर 64 में एक युवक पहले एक महिला से बनवाई राखी फिर महिलाओं को लेकर हुआ फरार पति ने लगाई न्याय की गुहार पीड़ित पति ने बताया कि तीन-चार महीने से राज नाम का युवक उनके घर आना जाना है उनकी पत्नी अंजलि से बातचीत करता है 13 अक्टूबर को राज और उनकी पत्नी फरार हो गई जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस में दी है