उज्जैन शहर: चंदेसरा के पास बबूल के पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, पुलिस ने शव को कब्जे में लिया
रविवार सुबह देवास रोड पर चंदेसरा और मानपुरा के बीच बबूल के पेड़ पर एक युवक की फंदे पर लाश लटकी होने की जानकारी लगने के बाद लोगों की भीड़ लग गई तथा सूचना पाकर पुलिस मौके पर आई और शव को कब्जे में ले लिया। मृतक मानपुरा में हाली का काम करता थानागझिरी थाने प्रधान आरक्षक ज्ञानेश द्विवेदी ने बताया कि आज सुबह सूचना मिली थी कि देवास रोड पर ग्राम चंदसरा और मानपुरा के