बेलछी: बेलछी में नहाए-खाए के साथ आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ शुरू
Belchhi, Patna | Oct 25, 2025 बेलछी प्रखंड क्षेत्र इलाके में शनिवार से लोक आस्था का चार दिवसीय छठ महापर्व शुरू हो गया है। नहाए-खाए के साथ इस महापर्व की शुरुआत हुई, जहां व्रती महिलाओं ने सुबह 7 बजे से ही शुद्धता और आस्था के साथ भगवान सूर्य की पूजा-अर्चना की। बेलछी प्रखंड के कोरारी, जोधनबीघा, बेलछी, सकसोहरा समेत सभी गांवों में श्रद्धालुओं ने परंपरागत तरीके से नहाए-खाए का व्रत किया।