हज़ारीबाग: मोंथा चक्रवात से हजारीबाग के खेत डूबे, धान और सब्जी की फसलों को भारी नुकसान
मोंथा चक्रवात से हजारीबाग में लगातार बारिश ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। ईचाक, पदमा, बरही, दारू, कटकमसांडी और बड़कागांव क्षेत्र के खेतों में पानी भर गया है। धान, टमाटर, फूलगोभी और मिर्च की फसलें खराब हो रही हैं। कटाई के लिए तैयार धान भीगकर सड़ने लगा है। किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है, क्योंकि लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।