*शाम्हो में फाइलेरिया सर्वे: सोनवर्षा और अकहा से अब तक 450 रक्त सैंपल* प्रखंड के सोनवर्षा और अकहा गांवों में चल रहे फाइलेरिया रात्रिकालीन रक्त सर्वे में रविवार की रात तक 450 लोगों का ब्लड सैंपल ले लिया गया है। दोनों गांवों से कुल 600 लोगों का रेंडम सैंपल लेने का लक्ष्य है — प्रत्येक गांव से 300‑300 लोगों की जांच की जानी है। मूल रूप से 26 से 29 नवंबर तक निर्