जहानाबाद: बाहुबली अनन्त सिंह के घर से लापता किशोर बरामद, पुलिस ने परिजनों को सौंपा, खुलासे से बना चर्चा का विषय
जहानाबाद के शहर के मौर्य नगर मुहल्ले का निवासी सुशांत शर्मा नामक एक किशोर जो अचानक अपने घर से लापता हो गया था और परिजनों ने गुमशुदगी का रिपोर्ट नगर थाने में दर्ज कराई थी। को नगर थाने की पुलिस ने बाढ़ थाना क्षेत्र के बाहुबली पूर्व विधायक अनन्त सिंह के घर से बरामद करते हुए बाकी प्रक्रियाओं के बाद सोमवार परिजनों को सौंप दिया।