नैनवां: इस्कॉन के वरिष्ठ सन्यासी, परम पूज्य भक्ति केवल गोपेंद्र कृष्ण गोस्वामी महाराज का आगमन
Nainwa, Bundi | Sep 14, 2025 इस्कॉन बूंदी में एक भव्य आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें परम पूज्य भक्ति केवल गोपेंद्र कृष्ण गोस्वामी महाराज ने उपस्थित भक्त जनों को बताया कि भगवद गीता की शिक्षा का पालन करना मनुष्य जीवन के लिए बहुत जरूरी है। साथ ही उन्होंने कलियुग में हरि नाम का जप करने की महिमा पर भी बल दिया।