सिलवानी: ग्राम बारह स्थित श्री सिद्ध माधौरा धाम में पूर्व मंत्री रामपाल सिंह ने किया पूजन, श्रद्धालुओं से किया संवाद
ग्राम बारह स्थित श्री सिद्ध माधौरा धाम में आयोजित सुप्रसिद्ध माधौरा मेले में शनिवार को पूर्व मंत्री रामपाल सिंह ने पहुँचकर पूजा-अर्चना की तथा धाम परिसर का भ्रमण किया। पूजन के पश्चात उन्होंने आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालुओं एवं जनसमूह से संवाद किया।