रतनी फरीदपुर: मठिया पर गांव में घर के बाहर खेल रहे मासूम पर पागल कुत्ते का हमला, पटना PMCH रेफर
जहानाबाद के मठिया पर गांव में घर के बाहर खेल रहे एक मासूम पर पागल, आवारा कुत्ते ने हमला करते हुए नोच खाया। गनीमत यह रही कि परिजनों को समय रहते नजर पड़ी और उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के बाद गंभीर स्थिति के कारण बेहतर इलाज हेतु सोमवार रात्रि करीब 8 बजे पटना PMCH रेफर कर दिया गया।