गुप्त सूचना के आधार पर मद्य निषेध विभाग की टीम ने फतेहपुर–अकबरपुर ओवरब्रिज के पास बड़ी कार्रवाई की। अवर निरीक्षक नागो लाकड़ा व न्यूटन के नेतृत्व में टीम ने पिकअप वाहन संख्या BR04 GL 7939 को रोककर तलाशी ली। खाद की बोरियों के नीचे छुपाकर रखी गई 87 पेटी विदेशी शराब बरामद की गई। कुल 771.840 लीटर शराब जब्त की गई। चालक पवन कुमार, हजारीबाग निवासी, को गिरफ्तार, 5 pm