सागर नगर: पड़रई खुर्द में दूषित पानी से हड़कंप, गर्भवती महिला और मासूम की मौत, सीएमएचओ बोलीं- पानी के नमूने लिए
देवरी ब्लॉक के पड़रई खुर्द गांव में रविवार रात अचानक दर्जनभर मजदूर बीमार पड़ गए। इनमें 30 साल की गर्भवती महिला मनीषा यादव और पांच वर्षीय कृष्णा यादव की मौत हो गई। सभी मजदूर खेतों में काम कर रहे थे और खेत के पास बने कुएं का पानी पीने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ी। किसी को उल्टी-दस्त तो किसी को पेट दर्द और चक्कर आने की शिकायत हुई। स्वास्थ्य विभाग़ की जांच कर रही है।