जलालगढ़ प्रखंड के चौहान टोला में पूर्व मुखिया रामदयाल जमादार के घर से 2 एचपी का मोटर की चोरी चोर द्वारा कर ली गई। प्रातः जब 8 बजे पानी की आवश्यकता हुई तो मोटर चलाने के लिए जब परिवार के सदस्य पहुंचे तो देखा की मोटर ही गायब है। परिवार वालों ने बताया कि दो बार पूर्व भी मोटर की चोरी हो गई है ।