इंदौरा: इंदौरा के त्योड़ा में प्रबासियों की झुग्गियों में लगी आग, ₹50 हजार की नगदी सहित जल गया काफी सामान
Indora, Kangra | Oct 22, 2025 इंदौरा के त्योंड़ा में प्रवासियों क़ी झुग्गियों को अचानक आग लग गईं. जिस कारण 50 हजार रु क़ी नगदी सहित काफ़ी सामान जल गया. इसी बिषय पर बुधवार शाम पांच बजे जानकारी देते हुए पीड़ित प्रबसियों ने बताया आगजनी कारण मोटरसाइकल खरीदने के लिए रखी 50 हजार रु क़ी नगदी व घरेलू जरूरत का सारा सामान जल गया है.. बताया इसकी रिपोर्ट पुलिस में दे दी गईं है