मिलक: विशेष न्यायाधीश ने NDPS के मुकदमे में तीन लोगों को दोषी मानते हुए 8-8 साल की सजा सुनाई
Milak, Rampur | Nov 28, 2025 विशेष न्यायाधीश ने NDPS के एक मुकदमे में 3 लोगों को दोषी मानते हुए 8- 8 साल की सजा सुनाई, बीते 2015 में एक मुकदमा रामपुर की GRP ने दर्ज करवाया था तीन लोगों को रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया था जिनके कब्जे से भारी मात्रा में अल्प्राजोलम की टैबलेट बरामद की थी उपरोक्त केस में आज शुक्रवार की दोपहर 3:00 बजे कोर्ट ने दोषी मानते हुए तीनों को 8-8 साल की सजा सुनाई।