आईआईटी छात्र करण राज का सम्मान समारोह आयोजित बुधवार दोपहर क़रीब 12 बजें सरस्वती विद्या मंदिर, तिलौथू में आईआईटी खड़गपुर के प्रथम वर्ष के छात्र करण राज का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार सिन्हा और आचार्य रवीन्द्र प्रसाद ने करण राज और उनके पिता राजू दूबे को अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ और कलम-डायरी देकर सम्मानित किया।