करेली: ग्राम डोभी में आए दिन लगने वाले जाम से राहगीर परेशान
शुक्रवार को आज 4:00 डोभी ग्राम में जाम की स्थिति देखने के लिए मिली है काफी लंबे समय तक जाम लग रहा वहीं ग्रामीणों का कहना है कि काफी लंबे समय से आए दिन जाम की स्थिति देखने के लिए मिल रही है यह सड़क तेंदूखेड़ा डोभी बरमान को जोड़ती है जिसके चलते आवगमन अधिक रहता है और आऐ दिन जाम की स्थिति बनती है यह सड़क गांव के बीचों-बचों से गुजरती है