माधौगढ़: उत्तरीय मालवीय नगर में रास्तों में भरा पानी,लोग परेशान,नगर पंचायत की खुली पोल #jansamsaya
माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के माधौगढ़ नगर के उत्तरीय मालवीय नगर में थोड़ी सी ही बारिश में रास्तों में पानी भर गया है,जिससे नगर के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,यह समस्या काफी समय से चल रही है,जिस पर शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है,दिन मंगलवार समय 4:50 मिनट पर देखा कि लोगों को परेशानी है,और मजबूरन लोग निकलने को मजबूर है।