पेटरवार: चांपी पंचायत के अंबाटोला से सैकड़ों महिला-पुरुष बोकारो में आक्रोश रैली में शामिल हुए
पेटरवार प्रखंड अंतर्गत चांपी पंचायत के अंबाटोला से सैकड़ों महिला एवं पुरुष आदिवासी आक्रोश रैली बोकारो में शामिल हुए।बुधवार समय लगभग साढ़े तीन बजे आदिवासी समाज के सदस्य धनेश्वर मुर्मू ने कहा कि कुर्मी समाज झारखंड को खंडित करने का प्रयास कर रहा है उन लोगों का मांग गलत है और कहीं से भी उचित नहीं है।