सहरसा के DBरोड स्थित होटल है जहां संदिग्ध व्यक्ति के ठहरने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुएDSPट्रैफिक के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी के साथ भारी संख्यां पुलिस बलों को लेकर डीबी रोड स्थित होटलों में छापेमारी की गई। होटलों के कमरों व परिसरों की गहन जांच किया गया पर न तो कोई आपत्तिजनक सामग्री या फिर संदिग्ध व्यक्ति ही पुलिस के हाथ लगी।