बड़गांव: एकलव्य कॉलोनी में पानी की टंकी ओवरफ्लो, विभाग की लापरवाही से बहा हजारों लीटर पानी
एकलव्य कॉलोनी में पानी की टंकी ओवरफ्लो, विभाग की लापरवाही से बहा पानी मल्ला तलाई स्थित एकलव्य कॉलोनी की 17 लाख लीटर क्षमता वाली टंकी सोमवार शाम ओवरफ्लो हो गई। समय पर सप्लाई बंद न करने से हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह गया। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि सूचना देने के बावजूद विभाग के कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे। यह टंकी आसपास की कॉलोनियों को पेयजल सप्लाई करतीहै