चूरू जिले में चाइनीज मांझे के उपयोग व बिक्री पर प्रभावी रोक लगाने के लिए जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। सोमवार को कलेक्ट्रेट के वीसी सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि चाइनीज मांझा आमजन, पक्षियों और पशुओं के लिए जानलेवा साबित हो रहा है, ऐसे में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।