माण्डल: भगवानपुरा चौराहे पर होटल के छप्परे में सो रहे दंपती को दबोचकर बदमाशों ने लूटे गहने, पुलिस तलाश में जुटी
भीलवाड़ा में लुटेरों की चहल-कदमी लगातार बनी हुई है। आये दिन वारदातों से आमजन दहशत में है। ताजा वारदात जिले के भगवानपुरा चौराहे पर हुई, जहां बदमाशों ने बड़े तडक़े अपनी होटल के छप्परे में सो रहे दंपती को दबोच कर उनके पहने हुये 5 तोला सोने के गहने लूट लिये। छीना-झपटी में दंपती के कान कट गये। दोनों का प्राथमिक उपचार व मेडिकल करवाया है।