बिजनौर: बिजनौर में नूरपुर रोड पर कृष्णा कॉलेज के पास कार की साइड लगने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट
Bijnor, Bijnor | Sep 22, 2025 बिजनौर में आज सोमवार को शाम करीब 6:00 बजे नूरपुर मार्ग स्थित कृष्णा कॉलेज के पास दो करो कि आपस में साइड लग गई। जिसके बाद दोनों कार चालक आपस में विवाद करने लगे दोनों में मारपीट होनी शुरू हो गई। स्थानीय चौराहे पर तैनात पुलिस ने ब-मुश्किल दोनों पक्षों का आपसी समझौता कराया और बाद में दोनों पक्ष आगे के लिए रवाना हो गए