बेमेतरा: बैजलपुर गांव में श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
बेमेतरा जिले के बैजलपुर गांव में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में दूसरे दिन श्रद्धा और भक्ति का अनोखा संगम देखने को मिला। कथा का वाचन सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित युवराज पांडे के मुखारविंद से किया जा रहा है। उनके द्वारा सुनाई जा रही दिव्य कथा, भक्ति रस से सराबोर वातावरण और मधुर भजनों से पूरा परिसर गुंजायमान रहा।