पोड़ैयाहाट: दुर्गा पूजा के मद्देनज़र पोड़ैयाहाट थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित, पूजा समितियों एवं आमजनों को दिए गए कई निर्देश
दुर्गा पूजा के मद्देनजर सोमवार को पोड़ैयाहाट थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें पूजा समितियों एवं आम जनों को कई निर्देश दिए गए हैं। सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाने एवं डीजे या अन्य वाद्य यंत्रों पर अश्लील या सांप्रदायिक गाना बजाने पर पूर्णतया रोक लगाई गई है। सभी सोशल मीडिया पर अनर्गल पोस्ट करने पर कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई है।