सूरतगढ़: उप जिला चिकित्सालय में कान के पर्दे का हुआ सफल ऑपरेशन, मरीजों को मिली बड़ी राहत
सूरतगढ़ के उप जिला चिकित्सालय में निशुल्क कान के परदे के ऑपरेशन की सुविधा शुरू हो गई है। इससे सूरतगढ़ और आसपास के ग्रामीण मरीजों को छोटे ऑपरेशन के लिए बड़े शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। डॉक्टर संदीप बिश्नोई के नेतृत्व में एक महिला के बाएं कान का ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया। अस्पताल स्टाफ से बुधवार शाम इस संबंध में जानकारी मिली। बताया कि मरीज अब स्वस्थ है।