पोड़ैयाहाट: बांझी पंचायत के बारा गांव में कुएं में डूबने से महिला की मौत, यूडी केस दर्ज
बांझी पंचायत के बारा गांव में कुआं में डूबने से महिला की मौत हो गई ।उसे लेकर पोड़ैयाहाट थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया की बर्तन धोने के लिए महिला कुआं पर गई थी। लेकिन पांव फिसल जाने के कारण वह पानी में डूब गई ।पति के आवेदन पर पोड़ैयाहाट थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है।