सिंगल में अचानक से समस्या आ जाने से उंचेहरा रेल्वे फांटक सुरक्षा की दृष्टि से कुछ घंटे के लिए बंद किया गया है।गेट कीपर से मिली जानकारी अनुसार रात्रि में अचानक से समस्या उतपन्न होने की वजह से रात्रि में वाहन चालकों की सुरक्षा का ख्याल रख ऐसा निर्णय लिया गया है। समस्या का समाधान होते ही पुनः रात्रि में ही रेल्वे फांटक खोल दिया जाएगा।