उचेहरा: बिहटा गांव में पानी में डूबे रखवार का शव उंचेहरा पहुंचा, स्वीपर के अभाव में नहीं हो रहा शव परीक्षण
उंचेहरा में स्वीपर का पद रिक्त होने से उंचेहरा में आये दिन शव परीक्षण में होती है, लेट-लतीफी।जिस व्यवस्था के विरुद्ध वर्षो से सवाल खड़े हो रहे है।इस बीच बिहटा गाव में पानी मे डूब जान गवाने वाले मृतक का शव पहुचा मरचुरी।लेकिन हॉस्पिटल प्रबंधन व स्वीपर के अभाव में शव परीक्षण में हो रही देरी।परिजन ग्रामीण के साथ पुलिस महकमा हो रहा परेशान।