आठनेर नगर के मुख्य नदी पर जन अभियान परिषद द्वारा मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता अंतर्गत जलसंरक्षण अभियान चलाया जिसमें जल को सहेजने के लिए बोरी बंधान के माध्यम से जल रोका जा रहा है। वहीं जन अभियान परिषद के गोवर्धन राने ने बताया कि नगर के प्रस्फुटन समिति के सहयोग से बोरी बंधान का कार्य किया गया जिससे जल एकत्रित हो सके व्यर्थ ना बहे।