टिकारी रकसिया मुख्य मार्ग स्थित बाजीतपुर के निकट मोरहर नदी के बांध से एक वृद्धा का शव रविवार संध्या 5 बजे बरामद हुआ। मृतका की पहचान सिधाय निवासी इलयास मियां की 74 वर्षीय पत्नी हसीना खातून से हुई है। मृतका के परिजनों द्वारा गुमसुदगी को लेकर बीते बुधवार को अलीपुर थाना में आवेदन दिया गया था। शव को पुलिस द्वारा कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु ANMMCH भेज दिया गया