मधेपुरा: मधेपुरा में भारी बारिश के बाद नदियों का बढ़ा जलस्तर, निचले इलाके में बसे लोगों के घरों में घुसा पानी #jansamsya
मधेपुरा में लगातार हो रही बारिश ने नदियां उफान पर है। जलस्तर बढ़ने से नगर परिषद क्षेत्र के निचले इलाकों में पानी घुस गया है। वार्ड चार, पांच, 14 और 15 समेत कई मोहल्लों में घरों तक नदी का पानी पहुंच गया है। वीमेंस कॉलेज के पीछे नदी किनारे कई घरों में कमर तक पानी भर गया है। लोग सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर चुके हैं।