बलरामपुर रविवार जिले के राजपुर अंतर्गत आबकारी विभाग ने अवैध मदिरा के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की है ग्राम खोडरो में की गई कार्रवाई के दौरान आरोपी विजय पावले के कब्जे से 5.04 बल्क लीटर विदेशी मदिरा (व्हिस्की) जप्त की गई।मामले में आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क, 34(2) एवं 59-क के तहत प्रकरण क्रमांक 01 कायम किया गया है।