अतरौली: अतरौली पुलिस ने वांछित अभियुक्ता पूजा को गिरफ्तार कर जेल भेजा
*अलीगढ़ पुलिस की सफलता, वांछित अभियुक्ता पूजा को किया गिरफ्तार* अलीगढ़: थाना अतरौली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुकदमा अपराध संख्या 769/2025 धारा 108/351(3) बीएनएस में वांछित चल रही अभियुक्ता पूजा पुत्री योगेश (निवासिनी भवीगढ, थाना बरला, जिला अलीगढ़) को थाना क्षेत्र महुआखेड़ा से गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्ता के खिलाफ पहले से ही गंभीर धाराओं में मुकद