गुमला: श्री दुर्गा पूजा समिति खरका के तत्वाधान में बाकी नदी से 251 कलश यात्रा निकाली गई
Gumla, Gumla | Sep 22, 2025 श्री दुर्गा पूजा समिति खरका के तत्वाधान में नवरात्र के दिन कलश यात्रा निकाली गई। बाकी नदी से 251 कन्याओं ने कलश यात्रा के लिए जल उठाया। इसके पश्चात नगर भ्रमण करते हुए देवी मंदिर खरका में विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई। इस बीच माता रानी के जयकारा से पूरा क्षेत्र गूंजयमान रहा। कलश स्थापना के बाद 9 दिवसीय पूजा अर्चना का विधिवत शुभारंभ किया गया।